uttarpradesh

Mar 29 2023, 23:48

हजारों की संख्या में भक्तों ने पांव पूजकर कथा का अमृत पान किया

तुलसीपुर (बलरामपुर ) ।वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत् २०८० युगाब्द ५१२५ के शुभारम्भ एवं चैत्र नवरात्रि के सप्तमी के पावन दिन श्री मुक्तेस्वरनाथ महादेव मंदिर,ग्राम जनकपुर,तुलसीपुर में प्रभु श्री राम कथा के आयोजक डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिह धीरु ने शुभारंभ श्री व्यासपीठ की विधिवत पूजा पाठ कर हुआ।

कथा में अतिथि के रूप में दद्दन मिश्र (पूर्व सांसद) जिला पंचायत श्रावस्ती,विनय प्रकाश त्रिपाठी के साथ आजमगढ़ देवरिया से आए अनेक अतिथि उपस्थित हुए।

कथा में आज प्रभु श्री राम जी का विवाह माता सीता के साथ संपन्न हुआ,आरती पूजन कर प्रभु का पाव पूजन का कार्यक्रम किया गया।

हजारों की संख्या में भक्तों ने पाव पूज कर कथा का अमृत पान किया एवम कथा उपरांत आरती कर आज की कथा का समापन हुआ,इसी क्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने कथा उपरांत प्रसाद पाया ।

उक्त अवसर पर डी पी सिंह बैस विपुल शुभेंद्र गौरव अभिषेक सिंह शिवम मिश्र मनीष सिंह सहित हजारों भक्त माताएं बहनें उपस्थित रही।

uttarpradesh

Mar 29 2023, 23:43

अष्टमी के दिन रखा फलाहार कार्यक्रम, बड़ी संख्या में लोगों ने लिया भाग


तुलसीपुर (सिद्धार्थ नगर )।आज नगर पंचायत बिस्कोहार अष्टमी के दिन फलाहार कार्यक्रम रखा गया । फलाहार कार्यक्रम के मुख्य आयोजक हनुमत निवास पाठक नगर पंचायत प्रत्याशी बिस्कोहार में रखा गया।

जिसमें उपस्थित समस्त भक्त प्रेमियों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बृज बिहारी मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सिद्धार्थनगर राम कृपाल चौधरी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बुद्ध नाथ योगी, देवीपाटन तुलसीपुर सिद्धार्थनगर दुर्गा जयसवाल, जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थनगर संजय मिश्रा मौजूद रहे। 

इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ता कार्यालय प्रभारी विधानसभा क्षेत्र डुमरियागंज अशोक कुमार, प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय टीम योगी महासंघ बीजेपी एवं उपस्थित समस्त पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

uttarpradesh

Mar 29 2023, 14:32

कायस्थ एकता सेवा समिति द्वारा पाटन मेले में फ़लाहर कार्यक्रम

तुलसीपुर (बलरामपुर ) । देवीपाटन के चल रहें एक माह के मेले में कायस्थ एकता सेवा समिति द्वारा नवरात्रि के अष्टमी के दिन फलाहार वितरण का आयोजन किया गया । हजारोंजारों लोगों ने प्रासाद ग्रहण किया ।

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव उपाध्यक्ष विजय श्रीवास्तव संगठन मंत्री महेश चंद्र श्रीवास्तव प्रदेश मंत्री अभय श्रीवास्तव सुधीर श्रीवास्तव संजय श्रीवास्तव आशीष श्रीवास्तव अनिल श्रीवास्तव लक्ष्मण लाल श्रीवास्तव ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

uttarpradesh

Mar 29 2023, 14:27

तुलसीपुर-बलरामपुर में मां पटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

तुलसीपुर (बलरामपुर )।इस अभियान में नगर की महिलाओं,गणमान्य व्यक्तियों ,क्षात्रों, शिक्षकों, व्यापारी बंधुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और तुलसीपुर-बलरामपुर में राजकीय विश्वविद्यालय का निर्माण कराये जाने की माँग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की।

श्रीमती कहकशाँ फिरोज़ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मां पटेश्वरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय हम सभी नगरवासी तुलसीपुर-बलरामपुर में बनाये जाने की मांग करते हैं।

आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर में 51 शक्ति पीठों में से एक देवीपाटन मंदिर(शक्तिपीठ) सिर्फ उत्तरप्रदेश ही नहीँ बल्कि समूचे भारत में बहुत प्रसिद्ध है, इस शक्ति पीठ में देश विदेश के श्रद्धालुओं की आस्था हैं,भारी मात्रा में श्रद्धालु चैत्र नवरात्रि (मार्च अप्रैल) महीने में लगने वाले राजकीय मेले का आनंद लेने तथा दर्शन करने यहां आते हैं। 

पूरे मंडल में अपनी अलग पहचान बनाने वाला ये नगर शिक्षण संस्थानों के मामले में बहुत पिछड़ा है।हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट पेश किया है जिसमें शक्तिपीठ देवीपाटन के नाम मां पाटेश्वरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय के निर्माण की घोषणा की थी, परन्तु विश्वविद्यालय के लिये जमीन अधिग्रहण का काम गोंडा ज़िले में होने से देवीपाटन तुलसीपुर की जनता को बहुत निराशा हुई है।

हम सभी चाहते हैं कि देवीपाटन के नाम से बनाया जाने वाला राजकीय विश्वविद्यालय देवीपाटन तुलसीपुर -बलरामपुर में ही बने, अगर ऐसा नही हुआ तो तुलसीपुर -बलरामपुर एक बार फिर से उपेक्षा का शिकार हो जायेगा।

शासन, प्रशासन तथा सभी जनपद बलरामपुर के विधायक गण, सांसद एवं सभी जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया है कि देवीपाटन तुलसीपुर के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिये मां पाटेश्वरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय का निमार्ण तुलसीपुर -बलरामपुर में कराए जाने की मांग की है । 

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कहकशा फिरोज. अदनान फिरोज केसरी प्रसाद शुक्ला शलीम खां,अकील बाबा, आमिर खां,शरफराज शाह, जैद मंसूरी,ओम प्रकाश मिश्रा, के. डी. द्विवेदी,अच्छत पाण्डेय,जीवन लाल सोनी,मुशाहिद अली, शकील अहमद. के. जी. यादव. शिव कुमार गुप्ता. श्याम विहारी अग्रहरि. रुपचंद गुप्ता. बाबुल चक्रवर्ती सरदार बब्लू सिंह. संतोष यादव. क्यूम मास्टर. अशोक गोयल. श्याम सुन्दर विजय सोनी. जय सिंह. देवेंद्र वर्मा. अजीत श्रीवास्तव. योगेश पाण्डेय. योगेंद्र विश्वनाथ तिरपाठी. प्रभाकर कसौधन. रूद्रेश विक्रम सिंह अफरोज खान साहिल खान नावेद खान. रितिक सिंह कन्हैया लाल सोनकर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। 

uttarpradesh

Mar 28 2023, 22:12

*बलरामपुर में ही बनेगा मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय: प्रदीप सिंह*

बलरामपुर(तुलसीपुर )। भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन पर मंगलवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि जनपद बलरामपुर में कुछ लोग अपनी सस्ती लोकप्रियता के लिए जो धरना ज्ञापन आदि देने का नाटक कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री के विगत दिनों जनपद बलरामपुर में हुए दौरे के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मैने मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से निवेदन किया था कि मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की स्थापना जनपद बलरामपुर में ही बनवाया जाए,जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को जमीन की तलाश हेतु निर्देशित किया गया था।

विपक्ष के जो नेता आज यह धरना प्रदर्शन आदि कर रहे हैं, मैं उनसे आपके माध्यम से पूछना चाहता हूं कि जब सपा की सरकार थी और भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2016 में बलरामपुर में विश्वविद्यालय स्थापना हेतु प्रदर्शन किया जा रहा था,तब यहां बनने वाला विश्विद्यालय सिद्धार्थनगर में कैसे बन गया था।मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया हैं कि मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर में ही बनेगा।

पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह,सदर विधायक पल्टूराम,पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ,जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी,जिला महामंत्री वरुण सिंह,जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,भाजपा नेता अजय सिंह पिंकू,जिला महामंत्री भाजयुमो अक्षय शुक्ला आदि उपस्थित रहें।

uttarpradesh

Mar 28 2023, 22:08

*पोषण पखवाड़ा के तहत गोद भराई की रस्म का हुआ आयोजन*

बलरामपुर (तुलसीपुर )।20 मार्च से 03 अप्रैल तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा के तहत बलरामपुर नगर में गर्भवती महिलाओ की गोद भराई की रस्म एवं धात्री महिलाओ का अन्नप्राशन किया गया।

इस अवसर पर डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा द्वारा पोषण द्वारा हरी साग-सब्जी के नियमित प्रयोग और इससे होने वाले फायदे के बारे में बताया गया। स्वच्छता एवं साफ-सफाई को लेकर भी चर्चा हुई। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया की पोषण पाखवाड़ा के अंतर्गत पूरे जनपद मे अनेक तरह के पोषण कार्यक्रमों को चलाया जा रहा है जिससे जनपद को कुपोषण मुक्त किया जा सके। 

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सागर सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर,सीडीपीओ बलरामपुर व अन्य संबंधित अधिकारी,आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहें।

uttarpradesh

Mar 28 2023, 22:05

*डीएम ने किया नगर पालिका के कूड़ा डंपिंग स्थल का निरीक्षण, साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था का दिया निर्देश*

बलरामपुर। डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा नगर पालिका बलरामपुर में साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने शहर के मध्य में कही भी कूड़ा डंपिंग स्थल नही दिखाई पड़ने का निर्देश दिया

इसके लिए उन्होंने शहर के किनारे कूड़ा डंपिंग स्थल का निरीक्षण किया,उन्होंने कहा की कूड़े का निस्तारण नियमानुसार किया जाए। उन्होंने प्रशासक एसडीएम सदर को निर्देश दिया की नगर पालिका में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था हो, शहर में कही भी कूड़ा न दिखे, कार्य में लापरवाही बरतने वाले सफाईकर्मी, सफाई नायक के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही करे।

uttarpradesh

Mar 27 2023, 20:33

अतीक अहमद को लाया गया नैनी सेन्ट्रल जेल, मंगलवार को कोर्ट में किया जायेगा पेश


प्रयागराज। राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल अपहरण के मामले में अदालत में पेशी के लिये माफिया अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अहमदाबाद जेल से सोमवार करीब पांच बजे प्रयागराज के नैनी सेन्ट्रल जेल लाया गया। मीडिया वालों को चकमा देते हुए उसे पिछले दरवाजे से दाखिल कराया गया है।

अतीक को मंगलवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जायेगा। पुलिस की कड़ी निगरानी में अतीक के काफिले को दूसरे गेट से अन्दर प्रवेश कराया गया। जेल पूरी छावनी में तब्दील हो चुकी है। मीडिया से दूरी बनाए रखने के लिए जेल के मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग की गयी है।

सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा अतीक

जेल सूत्रों ने बताया कि अतीक को जिस हाई सेक्यूरिटी सेल में रखा जाएगा वहां सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा उसके बैरक के बाहर जिन सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा, उनकी पहले ही कुंडली खंगाल ली गयी है कि अतीक से कहीं कोई संबंध तो नहीं है।

अतीक का बेटा अली अहमद भी इसी जेल में है बंद

अतीक का बेटा अली अहमद भी इसी जेल में बंद है। जेल प्रशासन द्वारा उसके बैरक को बदल दिया गया है। हालांकि अली को भी हाईसेक्यूरिटी सेल में रखा गया है। बरेली जेल से अशरफ को भी पुलिस की कड़ी सुरक्षा में नैनी जेल लाया जा रहा है जो कुछ ही देर में पहुंच जाएगा।

बहुजन समाज पार्टी के तत्कालीन विधायक राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को हुई हत्या के मामले में उमेश पाल को गवाही नहीं देने के लिए कई बार धमकी दिया था। 28 फरवरी, 2006 को उसका अपहरण करा लिया गया था। उसी मामले में मंगलवार को दोनो भाइयों को कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां एमपी/एमएलए कोर्ट से फैसला सुनाया जाएगा।

कल उमेश अपहरण के मामले में सुनाया जाएगा फैसला

बताते चलें कि अतीक अहमद पर करीब 100 से अधिक मामले दर्ज हैं। लेकिन अभी तक के मामलों में कल पहली बार उसके खिलाफ उमेश अपहरण के मामले में फैसला सुनाया जाएगा। अतीक अहमद जून 2019 से अहमदाबाद के साबरमती सेन्ट्रल जेल में बंद था जबकि अशरफ जुलाई 2020 से बरेली जेल में बंद है। प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को उमेशपाल की हत्या कर दी गई। हत्याकांड के मामले में पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद, उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, पुत्र असद, अली, उमर, शूटर, गुलाम, साबिर, मुस्लिम गुड्डू आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।

uttarpradesh

Mar 27 2023, 10:19

समाजवादी पार्टी ने यूपी के 25 जिलों में की जिलाध्यक्षों की नियुक्ति


लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी ने रविवार को 25 जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। इसमें एमवाई फैक्टर का ध्यान रखते हुए अति पिछड़ों पर जोर दिया गया है। अवध क्षेत्र में अंबेडकर नगर का जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव को बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने 25 जिलों के जिलाध्यक्षों में जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा है। सूची में परंपरागत वोटबैंक को संतुष्ट करने की भरसक कोशिश है। 

25 जिलाध्यक्षों में चार मुस्लिम, छह यादव, एक ब्राह्णण को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा पाल, सैनी, निषाद, जाटव व कुशवाहा व अन्य अति पिछड़े वर्ग के नेताओं को अलग- अलग जिले की जिम्मेदारी सौंपी है। कानपुर का जिलाध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला को बनाया गया तो महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी फजल महमूद को दी गई है। इसी तह एटा का जिलाध्यक्ष परवेज जुबेरी को बनाते हुए महासचिव की जिम्मेदारी भूपेंद्र प्रजापति को सौंपी गई है। अमरोहा में जिलाध्यक्ष मस्तराम बनाए गए हैं तो जिला महासचिव की जिम्मेदारी चंद्रपाल सैनी को सौंपी गई है। इन जिलों में पार्टी ने साफ संकेत दिया है कि सभी जातियों को पार्टी किसी किसी रूप में सम्मान देने के लिए तैयार है। 

समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। पार्टी ने 32 लोकसभा क्षेत्रों के प्रभारी बना दिए हैं। इसमें बसपा से बायां भाजपा होते हुए सपा में आने वाले नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की ओर से जारी सूची में फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र की कमान विधायक अवधेश प्रसाद को सौंपी गई है। बसपा से बायां भाजपा होते हुए सपा में आने वाले विधायक रामअचल राजभर को अंबेडकर नगर, घोसी, गाजीपुर, बलिया लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। 

विधायक लालजी वर्मा को आजमगढ़, लालगंज, मछलीशहर और जौनपुर का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह विधायक राममूर्ति वर्मा को श्रावस्ती और गोंडा की जिम्मेदारी दी गई है। राजाराम पाल को झांसी, जालौन, हमीरपुर, कानपुर, अकबरपुर रनिया का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा राम प्रसाद चौधरी को बस्ती,शिवशंकर सिंह पटेल को बांदा, अगम मौर्य को आंवला, देवेश शाक्य को एटा, अक्षय यादव को फिरोजाबाद, रमाशंकर विद्यार्थी को सलेमपुर का प्रभारी बनाया गया है। 

संत कबीर नगर की जिम्मेदारी लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद, सुनील सिंह, संतोष यादव सनी को सौंपी गई है। वीरपाल सिंह यादव को बरेली और पीलीभीत, रामजी लाल सुमन को आगरा, हाथरस, फतेहपुर सीकरी का प्रभारी बनाया गया है। हरेंद्र मलिक को मुजफ्फरनगर, प्रमोद त्यागी को गाजियाबाद, वीर सिंह को गौतमबुद्ध नगर और अनु टंडन को उन्नाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तराखंड की 33 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी अनुमोदित कर दी है। कार्यकारिणी में प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल के साथ आभा बड़थ्वाल व हेमा वोहरा को प्रदेश उपाध्यक्ष, शत्रुघन पांडेय को प्रदेश महासचिव नामित किया गया है। प्रदेश कार्यकारिणी में 10 सचिव तथा 20 सदस्य भी बनाए गए हैं। कार्यकारिणी में कल्पना शर्मा, राम सिंह सागर, रमेश सिंह बिष्ट, विजेन्द्र कुमार ध्यानी, राजेन्द्र प्रसाद, पण्डित मोहन चंद्र कांडपाल, राजपाल सिंह यादव, ज्ञान चंद यादव, हरेन्द्र प्रसाद, मोहम्मद अली प्रदेश सचिव नामित किए गए हैं।

uttarpradesh

Mar 27 2023, 10:06

साबरमती जेल से निकलते डरा अतीक, आई विकास दुबे की याद, दोपहर बाद प्रयागराज पहुंचने की संभावना


प्रयागराज के लिए रवाना हो गई। दो वैन में करीब 30 हथियारबंद जवान मौजूद हैं। जेल के बाहर निकते समय अतीक को विकास दुबे की याद आ गई और मीडिया से कहा, कोर्ट के कंधे का इस्तेमाल कर ये मेरी हत्या करना चाहते हैं। ऐसे में ये चर्चा और तेज हो गई कि कहीं विकास दुबे की तरह अतीक का भी तो एनकाउंटर नहीं कर दिया जाएगा।झांसी के रास्ते पुलिस के काफिले ने यूपी में प्रवेश किया। आज दोपहर तक अतीक अहमद प्रयागराज लाया जाएगा।

अतीक को लाने की जिम्मेदारी आईपीएस अभिषेक के कंधे पर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि माफिया अतीक को अहमदाबाद के साबरमती जेल से यूपी लाने की जिम्मेदारी आईपीएस अभिषेक भारती को मिली है। बता दें कि अभिषेक भारती वर्तमान में डीसीपी गंगानगर के पद पर तैनात हैं। उनके नेतृत्व में तीन एसीपी और 40 पुलिसकर्मियों का दस्ता साबरमती जेल पहुंचा है। दो प्रिजन वैन और तीन चार पहिया गाड़ियों से पुलिस की टीम साबरमती जेल पहुंची है। इसके बाद शाम को आईपीएस अभिषेक फोर्स के साथ अतीक को लेकर प्रयागराज के लिए निकल पड़े हैं।

जेल से निकलने पर घबराया अतीक, चेहरा दिखा मुरझाया

रविवार की शाम को साबरमती जेल से अतीक अहमद जैसे ही बाहर निकला, उसका चेहरा उतरा नजर आया। बुरी तरह घबराए हुए अतीक को पुलिसकर्मियों ने धक्का देकर बख्तरबंद वाहन में चढ़ाया। इस दौरान उसे मीडिया से बातचीत नहीं करने दी गयी। अतीक को पुलिस सड़क मार्ग से प्रयागराज ला रही है। छह गाड़ियों का काफिला लगातार सफर करते हुए प्रयागराज की दूरी को तय करेगा। उसे सोमवार शाम तक प्रयागराज लाने की तैयारी है।

जिसके बाद उसे नैनी जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखने की तैयारी है। वहीं सूत्रों की मानें तो अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ को भी पुलिस बरेली जेल से प्रयागराज ला सकती है। अशरफ भी उमेश पाल अपहरण कांड में आरोपी है। सूत्रों के मुताबिक सजा के एलान के समय वह भी अतीक अहमद के साथ कटघरे में मौजूद रहेगा।

प्रयागराज में 28 मार्च को सुनाई जाएगी सजा

माफिया अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड के मामले में आरोपी है और उसे 28 मार्च को सजा सुनाई जाएगी। उसे साबरमती जेल से लाने के लिए पुलिसकर्मियों की एक टीम भेजी गई है। जिसमें दो बख्तरबंद गाड़ियों के साथ करीब 50 पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसके अलावा एसटीएफ की एक टीम भी शामिल है।

प्रयागराज स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में अतीक को अदालत में पेश करना होगा। अतीक और अशरफ पर राजूपाल हत्याकांड के एक वर्ष बाद वर्ष 2006 में उमेश पाल का अपहरण कर उसे गवाही न दिए जाने के लिए बंधक बनाकर पीटने और धमकाने का आरोप है। इसका मुकदमा उमेश पाल ने वर्ष 2007 में दर्ज कराया था जिसकी सुनवाई पूरी हो चुकी है।